Most important question of GST
जीएसटी से संबंधित सभी 25 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के साथ
जो परीक्षा में बार-बार पूछा जाता है
1.GST का पूर्ण रूप क्या होता है ?
A. Goods and service tax
B. Goods and Sel tax
C. Goods and a skill tax
D.Goods and supply tax
Ans. A, goods and service tax
2. GST लागू करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?
A.कनाडा
B.जापान
C.फ्रांस
D.अमेरिका
Ans. C फ्रांस, विश्व में सबसे पहले जीएसटी लागू करने वाला देश फ्रांस है जिन्होंने 1954 ईस्वी में टैक्स का चोरी रोकने के लिए जीएसटी लागू किया था
3. भारत में जीएसटी कब लागू किया गया ?
A. 15 July 2017
B. 1 July 2017
C. 1 July 2018
D. 1 July 2016
Ans. B,
1 July 2017 को भारत में जीएसटी लागू किया गया
4. GST परिषद के अध्यक्ष कौन होता है
A. गृह मंत्री
B. विदेश मंत्री
C. वित्त मंत्री
D. प्रधानमंत्री
Ans. C, जीएसटी परिषद के अध्यक्ष वित्त मंत्री होता है
5. भारत जीएसटी लागू करने वाला कौन सा देश है
A. 160 वा
B. 159 वा
C. 158 वा
D. 161 वा
Ans. D, भारत जीएसटी लागू करने वाला 161वा देश है
विश्व में सबसे पहले जीएसटी फ्रांस में लागू किया गया था
6. भारत के जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है
A.फ्रांस
B. कनाडा
C. रूस
D.जापान
Ans. B,
भारत का जीएसटी कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है
7. जीएसटी प्रारूप के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
A.अरुण जेटली
B. असीम दास गुप्ता
C. नरेंद्र मोदी
D. राजीव कुमार जैन
Ans. B,
असीम दास गुप्ता जीएसटी प्रारूप के प्रथम अध्यक्ष थे
8. जीएसटी के लिए कौन सा संविधान संशोधन बिल संसद में प्रस्तुत किया गया था
A.121वा संविधान संशोधन बिल
B.122 वां संविधान संशोधन बिल
C. 120 वां संविधान संशोधन बिल
D. 127 वां संविधान संशोधन बिल
Ans. B, भारत में जीएसटी लागू करने के लिए 122वां संविधान संशोधन बिल संसद में प्रस्तुत किया गया था
9. राज्यसभा द्वारा जीएसटी बिल कब पास किया गया था
A. 3 अगस्त 2016 को
B. 2 अगस्त 2016 को
C. 4 जुलाई 2017 को
D. 1 जुलाई 2017 को
Ans. A, 3 अगस्त 2016 को राज्यसभा द्वारा जीएसटी बिल को पास किया गया था
10. लोकसभा द्वारा जीएसटी बिल कब पास किया गया था
A. 1 अगस्त 2016 को
B. 3 अगस्त 2016 को
C. 8 अगस्त 2016 को
D. 15 अगस्त 2016 को
Ans. C, लोकसभा द्वारा जीएसटी बिल 8 अगस्त 2016 को पास किया गया
11. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी थी
A. 12 अगस्त 2016 को
B. 8 अगस्त 2016 को
C. 8 सितंबर 2016 को
D. 3 सितंबर 2016 को
Ans. C, राष्ट्रपति ने जीएसटी बिल पर अपनी मंजूरी 8 सितंबर 2016 को दिया था
12. कौन सा संविधान संशोधन के तहत भारत में जीएसटी लागू किया गया
A. 101 वां संविधान संशोधन
B. 102 वा संविधान संशोधन
C. 111वा संविधान संशोधन
D. 122 वां संविधान संशोधन
Ans. A, भारत में जीएसटी 101 वां संविधान संशोधन के तहत लागू किया गया
13. जीएसटी पंजीकरण में कुल कितने डिजिटल होते हैं
A. 13
B. 14
C. 15
D. 16
Ans. C, जीएसटी पंजीकरण में कुल 15 डिजिटल होते हैं
14. जीएसटी की निर्धारित दर क्या है
A. 3%, 7% , 18%, 28%
B. 5%, 12 %, 18 %, 28%
C. 8% 7% 12% 28%
D. 7% 12% 18% 27%
Ans. B, भारत में जीएसटी की निर्धारित करें चार प्रकार की है 5% 12% 18% और 28%
15. भारत में जीएसटी परिषद की स्थापना कब हुई थी
A.12 सितंबर 2016 को
B. 1 जुलाई 2017 को
C. 16 सितंबर 2014 को
D.15 अगस्त 2016 को
Ans. A, भारत में जीएसटी परिषद की स्थापना 12 सितंबर 2016 को की गई थी
16. भारत में जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है
A. 1 अगस्त को
B. 1 जुलाई को
C. 1 सितंबर को
D. 15 जुलाई को
Ans. B, भारत में जीएसटी दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है
17. भारत में जीएसटी सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया
A. बिहार
B. उत्तर प्रदेश
C. असम
D. महाराष्ट्र
Ans. C, भारत में जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम है
18. भारत में जीएसटी किस अनुच्छेद के तहत लागू किया गया
A. अनुच्छेद 279A के तहत
B. अनुच्छेद 280 के तहत
C. अनुच्छेद 122 के तहत
D. अनुच्छेद 121 के तहत
Ans. A, भारत में जीएसटी अनुच्छेद 279A के तहत लागू किया गया
19. जीएसटी परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है
A. 30
B. 31
C. 32
D. 33
Ans. D, जीएसटी परिषद में कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या 33 है
20.भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था
A.अरुण जेटली समिति
B. स्वर्ण सिंह समिति
C.विजय केलकर समिति
D. मानव उत्थान समिति
Ans. C, भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव विजय खेलकर समिति ने दिया था
21. जीएसटी विधेयक के पक्ष में कुल कितने वोट पड़े थे
A. 333
B. 336
C. 330
D. 340
Ans. B, जीएसटी विधेयक के पक्ष में कुल 336 वोट पड़े थे जबकि विपक्ष में कुल 11 वोट पड़े थे
22. जीएसटी किस प्रकार का कर है
A.अप्रत्यक्ष कर
B.प्रत्यक्ष कर
C.अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. A, जीएसटी एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर है
23. जीएसटी विधेयक पारित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है
A.असम
B. तेलंगाना
C. आंध्र प्रदेश
D. बिहार
Ans. B, भारत में जीएसटी विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य तेलंगाना है जबकि जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम है
24. भारत में जीएसटी का बंटवारा केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में किया जाता है
A.40:60
B.30:70
C.50:50
D.20:80
Ans. C, भारत में जीएसटी का बंटवारा केंद्र और राज्य के बीच 50:50 के अनुपात में किया गया है
25. जीएसटी परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है
A.मुंबई
B. कोलकाता
C.दिल्ली
D. बेंगलुरु
Ans. C, भारत में जीएसटी परिषद का मुख्यालय दिल्ली है