- *बन्देभारत एक्सप्रेस भारत की तेज गति से चलने बाली ट्रैन है, पहले ट्रैन -18 के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम बाद मे बदलकर बन्देभारत एक्सप्रेस किया गया.
- इसका शुरुआत 15 फरवरी 2019 को किया गया.
- यह ट्रैन स्वदेशी तकनीक से निर्मित की गई है, इसका उदेश्य यह है की यात्री को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मुहया करना.
बन्देभारत एक्सप्रेस की कुछ बिसेस्ता इस प्रकार है,
बन्देभारत ट्रैन का रफ्तार 160km/h है,
इसमें स्वचालित दरबाजे, cctv कैमरा,वाई -फाई सुबिधा उपलब्ध है,
इसमें आरामदायक और फैसनेबाल सीटे है जो यात्री को बेहतर सुबिधा प्रदान करती है.
बन्देभारत एक्सप्रेस मे यात्रियों के सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए है, जैसे के स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम और आपातकालीन निकाशी की सुबिधा प्रदान की गई है.
ट्रैन मे यात्रियों के लिए पे पदार्थ और भोजन की सुबिधा प्रदान की गई है जिसमे मनसाहरी और शाकाहारी दोनो ऑप्सन होता है आप टिकट बुकिंग के समय चुज करसकते है. मै इस ट्रैन मे खाना खया मुझे बहुत मजा आया आप खाये हो तो अपना अनुभव शेयर जरूर करें.
इस ट्रैन मे ऊर्जा के बचत के दिए LED लाइटिंग का उपयोग किया गया है
बन्देभारत एक्सप्रेस का डिजायनिंग मे आधुकनीक तकनीक का उपयोग किया गया है जिससे ये ट्रैन तेज गति के साथ साथ कुशल भी है,
यह ट्रैन भारत के कई शहरो मे चालू किया गया है जैसे कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बराणसी etc
इस ट्रैन मे यात्रा करना बहुत ही आराम दायक है आदि आप अभी तक इस ट्रैन मे यात्रा नहीं किये है तो करके देखिया बहुत ही मज़ा आने बाला है.
आदि आपने इस ट्रैन मे यात्रा किये हो तो अपना अनुभब शेयर जरूर से जरूर करें
धन्यवाद